न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने गिरफ्तार लोगों के आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े होने के शक पर इनको पकड़ा है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी सामने आई नहीं है। कई दिन से सक्रिय थी यूपी एटीएस यूपी में आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल के सामने आने के बाद एजेंसियों को वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में अन्य मॉड्यूल के सक्रिय होने की खबर मिली थी। इसके बाद यूपी समेत कई राज्यों की एजेंसियों को अलर्ट किया गया था। पिछले दिनों हापुड़ और लखीमपुर खीरी में ‘लो इंटेसिटी ब्लास्ट’ होने और ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद यूपीएटीएस ने इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी।
Delhi police Special cell arrests 3 ISIS suspects from Jalandhar, Mumbai and Bijnor, in a joint operation with UP ATS. Investigation on
— ANI (@ANI_news) April 20, 2017