आज भारत का 68वां गणतंत्र दिवस है। रिपब्लिक-डे के दौरान राजपथ पर कई चीजें पहली बार नजर आएंगी। UAE की आर्मी पहली बार भारत की परेड का हिस्सा बनेगी। अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां चीफ गेस्ट होंगे। यह पहला मौका होगा, जब भारत में बना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस राजपथ के ऊपर उड़ान भरेगा। देसी बोफोर्स कहलाने वाली तोप धनुष भी नजर आएगी। नोटबंदी के बाद भीम ऐप और UPI के जरिए बढ़ते कैशलेस ट्रांजैक्शन पर भी झांकी होगी।
































































