
अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत ,कई घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू में सोमवार शाम आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला कर दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में कम से इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आ रही खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। साथ ही 12 से ज्यादा यात्रियों के भी घायल होने की खबर है। माने जाने वाले लोगों में 5 महिलाएं शामिल हैं।