बेंगलुरु में माल्या हॉस्पिटल का बड़ा नाम है। देश के जाने माने लोग इस हॉस्पिटल के बोर्ड ऑफ मेंबर है । बावजूद इसके इस हॉस्पिटल में मरीजों की खरीद- फरोख्त का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। कोबरा पोस्ट और टाइम्स नाऊ की साझा तहकीकात में इस बात का खुलासा हुआ कि कैसे बेंगलुरु का ये बड़ा अस्पताल कमीशन देकर छोटे अस्पतालों और डाक्टरों से मरीज खरीदता है।
कोबरापोस्ट संवाददाता उमेश पाटिल ने माल्या हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर से मुलाकात की और मरीज भेजने के एवज में उनसे कमीशन के बारे में पूछा ,ये जानकर आप के भी होश फाख्ता हो जाएगें कि इस हॉस्पिटल के मैनेजर ने हमें हर एक मरीज पर मोटा कमीशन देने की बात कही। इतना ही नहीं हर सर्जरी और आर्गन ट्रान्सप्लांट पर भी अच्छा खासा कमीशन देने की बात की। इन्होंने हमें आगे बताया कि इनका बाकी अस्पतालों से भी टाई-अप है, जो इन्हें कमीशन के बदले मरीज भेजते है।
#WATCH | ‘Profiting’ from your pain?This is what T Som Shekhar, Business Devpt Manager, Mallya Hospital, Bengaluru said #MallyaHospitalSting pic.twitter.com/8RdmGTjHBT
— TIMES NOW (@TimesNow) July 10, 2017
सबसे ज्यादा हैरत की बात ये है कि माल्या हॉस्पिटल के मैनेजर ने हमें सीधे डॉक्टर से मिलाने की बात कही। ताकि हम डॉक्टर से मिलकर खुद अपना कमीशन तय कर सके। मैनेजर से हुई बातचीत में ये साफ हो गया कि बेंगलुरु का नामी माल्या हॉस्पिटल कमीशन देकर छोटे अस्पतालों और डॉक्टरों से मरीज खरीद रहा है। ये पूरा खुलासा आप हमारे ब्राडकॉस्टिंग पार्टनर टाइम्स नाऊ चैनल पर देख सकते है।
Doctor-Commission agents nexus revealed | LISTEN IN to how the racket is organized in Mallya Hospital, Bengaluru #MallyaHospitalSting pic.twitter.com/SwrwavIKkw
— TIMES NOW (@TimesNow) July 10, 2017