राजमार्गों पर 786 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को किया जाएगा दुरूस्त: गडकरी

0

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर करीब 800 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान की गई है, जिनको सड़क हादसों को कम करने के मकसद से दुरूस्त किया जाएगा।

विशाखापट्टनम में सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए गडकरी ने शुक्रवार (19 अगस्त) को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर 786 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया है, जिनको 11,000 करोड़ रूपये की लागत से दुरूस्त किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गांधी की जयंती पर गांधी के हत्यारे नाथुराम गोड्से की मुर्ति मेरठ में स्थापित

गडकरी ने कहा कि देश में हर साल कम से कम 1.5 लाख लोगों की मौत सड़क हादसों के कारण होती है और निकट भविष्य में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों के सहयोग से इस आंकड़े को करीब 50 फीसदी तक कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की तारीफ करने वाले बलूच नेता बुगती को गिरफ्तार करेगा पाकिस्तान

देश में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए गडकरी ने कहा कि 70-80 फीसदी हादसे सड़क इंजीनियरिंग की कमी के कारण होते हैं। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार सड़क हादसों को कम करने के लए सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीकों पर अमल करेगी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने की अपील, बैंकों व ATM में खड़े लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता