वहीं दूसरी तरफ मिड डे मील को आधार कार्ड से जोड़े जाने से कई सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि इससे कई गरीब बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पाएगा। उनका कहना है कि आधार कार्ड हर व्यक्ति नहीं बनवाता है इसलिए मिड डे मील को आधार से जोड़ना गलत है। इन संगठनों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार मनरेगा और पीडीएस की योजनाओं में गरीबों को फायदा नहीं मिल रहा उसी प्रकार यहां भी बच्चे इस योजना से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं करते जिसके कारण गरीब सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाता है।
जानकारी के अनुसार पीडीएस में आधार कार्ड जरूरी करने के खिलाफ दिल्ली रोजी रोटी अभियान ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका मे कहा गया है कि सरकार आधार कार्ड की आड़ में सामाजिक योजनाओं से गरीबों को लाभ नहीं पहुंचाना चाहती है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पहले भी निर्देश दिए थे कि आधार कार्ड न होने की वजह से किसी भी गरीब को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता।