दक्षिणी दिल्ली के इलाके में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 9 बच्चे बीमार हो गए। मिड डे मील का खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है।
साउथ दिल्ली से विधायक रमेश बिधूड़ी के मुताबिक देवली के जिस स्कूल में मिड डे मील में मरे हुए चूहे मिले हैं। वहां मिड डे मील सप्लाई का ठेका आम आदमी पार्टी विधायक के रिश्तेदार के पास है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाए कि अपनी ही पार्टी के लोगों और विधायकों के रिश्तेदारों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार लीपापोती में लगी हुई है।बिधूड़ी ने पूछा कि सरकार ने मिड डे मील के ठेकेदारों के नाम क्यों नहीं सार्वजनिक किए और वे विधायक और रिश्तेदार के साथ उसके संबंधों पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते।
खाने में कथित तौर पर चूहां होने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ इलाके के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता किरण वालिया भी बच्चों से मिलने अस्पताल में मिलने पहुंचे थे।
दोनों नेताओं ने एनजीओ पर सवाल उठाए। बीजेपी सांसद ने कहा रमेश बिधूड़ी ने कहा मिड डे मील सप्लाई का ठेका आम आदमी पार्टी विधायक के रिश्तेदार के पास है और विधायक के रिश्तेदारों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार लीपापोती में लगी हुई है। बिधूड़ी ने पूछा कि सरकार मिड डे मील के ठेकेदारों के नाम क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है और वे विधायक और रिश्तेदार के साथ उसके संबंधों पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते।
गौरतलब है कि देवली के एक सरकारी स्कूल में परोसे गए मिड डे मील में दो मरे हुए चूहे मिले थे। इस मिड डे मील को खाने से 9 बच्चों की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अब बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रही है।