सपा से हाथ मिलाने को आतुर हैं मायावती ? कहा ‘….लेकिन यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे’

0
मायावती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मायावती ने जो कहा उसे सुनकर राजनीति विश्लेषक ये कयास लगा रहे हैं कि मायावती अब सपा से हाथ मिलाने को आतुर हैं। मायावती ने कहा कि वो बीजेपी विरोधी सभी पार्टियों के साथ हाथ मिला सकती हैं। जीहां बीएसपी प्रमुख मायावती बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए ऐंटी बीजेपी दलों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। डॉ. आंबेडकर की 126वीं जन्मतिथि के कार्यक्रम में बालते हुए मायावती ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ संघर्ष के लिए बीएसपी को बीजेपी विरोधी दलों की मदद लेने में कोई आपत्ति नहीं है। मायावती ने आरोप लगाया कि BJP ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 250 सीटों पर EVM से छेड़छाड़ की।

इसे भी पढ़िए :  धारा 144 के बावजूद भी UP में हत्या, प्रशासन को ठेंगा दिखा गये अपराधी

मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों पर सफाई देते हुए मायावती ने कहा, ‘2007 में पूर्ण बहुमत की BSP सरकार में कई मुस्लिम MLA भी थे, लेकिन हमने यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दिया। मैं दलित, पिछड़े, अपर कास्ट के लोगों को यकीन दिलाना चाहती हूं कि आगे भी बीएसपी सरकार बनी तो यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दूंगी।’ उनका कहना है कि जब उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाई तब भी मुस्लिम विधायकों का पूरा समर्थन था। अपर कास्ट और पिछड़ी कास्ट के लोगों को इनसे सीखना चाहिए। बीजेपी वाले भ्रम फैला रहे हैं कि बीएसपी को मजबूत करने के लिए उन्हें हर विधानसभा तक जाना चाहिए। मायावती ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है ताकि वह अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार पर काम न कर पाएं।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में सामूहिक बलात्कार के बाद नाबालिग की हत्या

अगले पेज पर जानिए- क्यों पढ़कर भाषण देती हैं मायावती

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse