Idea लाया जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये मिलेगा 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

0
Idea
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Reliance Jio के धन धना धन ऑफर के बाद एक बार फिर से टैरिफ वॉर शुरू हो गई है। एयरटेल के बाद अब Idea ने भी ऐसा ही एक धमाकेदार प्लान लॉन्च कर दिया है। एयरटेल के प्लान में 399 रुपये में 70GB 4G डेटा है, लेकिन आईडिया ने इससे भी सस्ता प्लान पेश किया है।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जिओ का असर, एयरटेल ने 4जी इंटरनेट की दरें 80 फीसदी घटाईं

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक Idea दो नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। एक 297 रुपये का होगा जबकि दूसरे 447 रुपये का। पहले पैक में Idea से Idea अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी। इसके अलावा 70 दिनों के लिए हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा। यानी 297 रुपये में 70GB 4G डेटा।

इसे भी पढ़िए :  जियो के जवाब में आरकॉम लाया धमाकेदार ऑफर, 149 रुपये में करें अनिलिमिटेड फोन कॉल

दूसरा प्लान 447 रुपये का होगा जिसमें डेटा तो 70GB ही मिलेगा, लेकिन इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडिया के इस प्लान के तहत यूजर्स हर दिन 300 मिनट कॉलिंग कर पाएंगे जबकि हफ्ते भर में 1200 मिनट की कॉलिंग की जा सकेगी।

इसे भी पढ़िए :  एक फरवरी को पेश हो सकता है आम बजट, मंत्रिमंडल करेगा फैसला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse