नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने 10 रुपये के नकली सिक्के के परिचालन में होने की अफवाह को खारिज करते हुए रविवार(20 नवंबर) को लोगों से ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। आरबीआई ने लोगों से सभी प्रकार के सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करने को कहा है।
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ कम जानकार या गलत जानकारी रखने वाले लोग व्यापार, दुकानदार आदि समेत आम लोगों के बीच इस प्रकार के सिक्कों को लेकर संदेह खड़ा कर रहे हैं। इससे देश के कुछ भागों में इन सिक्कों का प्रचलन बाधित हो रहा है और इससे भ्रम की स्थिति बन रही है।
बयान के अनुसार कि रिजर्व बैंक लोगों को सलाह देता है कि वे इस प्रकार की झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और उसे अनसुना कर दें। बिना किसी झिझक के अपने सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा के रूप में स्वीकार करें।