नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रविवार(20 नवंबर) तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कानपुर के पास पुखरायां में ट्रेन हादसे में मरनेवालों की संख्या 120 हो गई है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि पुखरायां रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पतालों में घायलों से भी मिले। प्रभु ने कहा कि अभी पीड़ितों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की टीम और ऐक्शन रिलीफ बैन मौके पर पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि अभी पीड़ितों की मदद करना सबसे जरूरी है और इसमें सभी को सहयोग करना होगा। इससे पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी घटनास्थल का दौरा कर राहत और बचाव के काम का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत और बचाव के काम में लगा है।