बिहार दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से लालू यादव के परिवार समेत गायब रहने को लेकर राजनीति एक बार फिर से गर्म होती दिख रही है। इसकी वजह कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम न होना माना जा रहा है। शायद इसीलिए बुधवार को पटना के गांधी मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य वरीय मंत्री तो दिखे लेकिन लालू का पूरा कुनबा गायब रहा।
दरअसल बिहार दिवस के निमंत्रण कार्ड पर जो नाम लिखवाए गए उनमें डिप्टी सीएम तेजस्वी अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुए। कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता के रूप में नीतीश कुमार और अध्यक्षता में अशोक चौधरी का नाम कार्ड पर तो रहा लेकिन लालू के छोटे बेटे यानी डिप्टी सीएम तेजस्वी का नाम कार्ड से गायब रहा।
सियासी हलको में चर्चा है इसी बात से नाराज होकर तेजस्वी सहित लालू यादव का परिवार ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली। इस मामले में आरजेडी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा है कि आखिर इतने बड़े कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड में बिहार के डिप्टी सीएम का नाम क्यों नहीं छापा गया।
अगले पेज पर देखिए – विवादास्पद निमंत्रण पत्र की तस्वीर