हैदराबाद : समाज ऐसे दौर में है जहां लोगों की संवेदना मरती जा रही है और इसका ही एक नया उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक शख्स को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहां मौजूद लोग चुपचाप खड़े होकर तमाशा देखते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे। मृतक की पहचान मारुति रेड्डी (32) को तौर पर हुई है और वह एक केस के सिलसिले में कोर्ट जा रहा था, जब यह वारदात हुई।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे कोर्ट परिसर के पास में ही यह वारदात हुई। संदिग्ध हमलावरों की पहचान श्रीनिवास रेड्डी और रघुनाथ के तौर हुई है, जिन्होंने मारुति को ऑटोरिक्शा से बाहर खींच लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मारुति सड़क के बीचोंबीच गिर गया। हमलावरों ने प्रहार जारी रखा और मृतक के शरीर पर चाकू के 11 निशान दर्ज किए गए।
एक तरफ जहां बीच सड़क पर यह वारदात हो रही थी तो वहीं लोग तमाशबीन ही बने रहे और किसी ने भी इसे रोकने का साहस नहीं दिखाया। हालांकि लोग मोबाइल कैमरे से वारदात का वीडियो जरुर बनाते रहे और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद ही लोग शव के पास गए और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिल ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।