ब्रसल्ज : अपनी बॉडी लैंग्वेज और ‘अजीब’ बर्ताव के लिए चर्चा में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अब एक देश के प्रधानमंत्री को ‘धक्का’ देने के लिए चर्चा में हैं। बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्ज में NATO के नेताओं से मुलाकात के दौरान हुए इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में ट्रंप मोन्टेनीग्रो के प्रधानमंत्री को पीछे से हल्का धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने सभी नेताओं से आगे आने की कोशिश के दौरान ऐसा किया।
जिस वक्त यह घटना हुई, तमाम देशों के नेता एक साथ चहलकदमी कर रहे थे। पीछे चल रहे ट्रंप ने अचानक आगे आने की कोशिश करते हुए मोन्टेनीग्रो के प्रधानमंत्री डस्को मार्कोविक के कंधे पर हाथ मारकर उन्हें पीछे किया और खुद आगे आ गए। ट्रंप की इस ‘हरकत’ से मार्कोविक भी हैरान हुए पर उन्होंने कोई खास रिऐक्शन नहीं दिया। बाकी नेता भी इस दौरान सहज दिखने की कोशिश कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर इस विडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ‘अजीब’ बर्ताव किया है। वह कभी नेताओं से हाथ मिलाने से इनकार कर देते हैं तो कभी अजीब ढंग से हाथ मिलाते हैं। इसी साल मार्च में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हैंडशेक करने से इनकार कर देने को लेकर भी ट्रंप सुर्खियों में आए थे। उस वक्त पत्रकारों द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी ट्रंप ने मर्केल से हैंडशेक नहीं किया था।
अगले पेज पर देखिए वीडियो