टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने के बाद से रिलायंस जियो लगातार नई घोषणाएं कर बाजार को चौंकाता रहा है। अब जियो उपभोक्ताओं को महज 500 रुपये में 4जी फोन देने जा रहा है। माना जा रहा है कि आज मुंबई में होने वाली रिलांयस की एजीएम में मुकेश अंबानी इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। एजीएम से ठीक पहले आए रिलायंस के नतीजे शानदार रहे हैं।