नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय युवकों द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगे CRPF जवानों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं। वीडियो और तस्वीरों में दिख रहा है कि जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधा गया है। उमर ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिये बांधा गया है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं। यह बहुत खौफनाक है! अगले ट्वीट के साथ उन्होंने 15 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘इसका वीडियो भी है। इसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा। इस मामले में तुरंत जांच होनी चाहिए।’
वीडियो में दिख रहा है कि जीप के बोनट पर एक आदमी को बांधा गया है। इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है- ‘…ऐसा हाल होगा कश्मीर वालों का, यह हाल होगा।’ जीप के पीछे एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है। इस विडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि उमर के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, आर्मी ने कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।
वहीं, उमर के ट्वीट पर ऐसे भी रिप्लाई आए कि उन्हें CRPF जवानों की पिटाई का वीडियो भी शेयर करना चाहिये। इसके जवाब में उमर ने लिखा कि उस वीडियो का हवाला देकर इस हरकत को जायज नहीं ठहराया जा सकता। क्या हमें आर्मी से पत्थरबाजों जैसे व्यवहार की उम्मीद रखनी चाहिए? इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि वह CRPF जवानों की पिटाई के वीडियो से उपजे गुस्से को समझ सकते हैं। उन्हें भी इस बात पर गुस्सा आ रहा है कि जीप से बंधे कश्मीरी युवक का यह विडियो लोगों के बीच
अगले पेज पर देखिए वीडियो
Here’s the video as well. A warning can be heard saying stone pelters will meet this fate. This requires an urgent inquiry & follow up NOW!! pic.twitter.com/qj1rnCVazn
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 14, 2017
The contents of the video are being verified and investigated: Army on video allegedly showing man tied to army vehicle in J&K
— ANI (@ANI_news) April 14, 2017