तेलंगाना के महबूबनगर में हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक आदमी को टक्कर मारी और फिर कार तीन किलोमीटर दूर तक उस आदमी के शव को छत पर लेकर दौड़ती रही। आखिरकार स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद ड्राइवर मौके से भाग भी गया।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय श्रीनिवासुलु एक मजदूर था और वह रात में करीब 10 बजे जब सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार शेवरले कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्रीनिवासुलु ऊपर उछले और कार की छत पर जा गिरा।
हादसे के बाद, कार के ड्राइवर ने रुकने की कोशिश नहीं की। वह तीन किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। इस बीच उसे कुछ बाइक सवार लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से उसे रोका गया, तब ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया। पूरी कार में कई जगह खून के धब्बे लगे थे। पुलिस का कहना है कि कार एक व्यवसायी राजशेखर की है। राजशेखर हैदराबाद के रहने वाला हैं।