सीएम मंदिर में चढ़ा रहे थे करोड़ों के गहने, दूसरी तरफ़ नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे बेरोजगार

0
सीएम
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तिरुपति : तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने तिरुपति के भगवान बेंकटेश्वर मंदिर में लगभग पांच करोड़ के गहने दान किये। जहाँ एक तरफ सीएम मन्दिर में गहने चढ़ा रहे थे वहीँ दूसरी ओर राज्य में सरकार के खिलाफ इस बात के लिए प्रदर्शन हो रहे थे कि उसने अपने रोजगार देने के वाले को पूरा नही किया।

इस प्रदर्शन की अगुवाई तेलंगाना राज्य के निर्माण में आन्दोलनकारी नेता प्रोफेसर बी कोडनडरम कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जहाँ राज्य में दिनभर पुलिस प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी करती रही वहीँ सीएम 600 किलोमीटर दूर तिरुपति मंदिर में साढ़े पांच करोड़ रुपए के गहने चढ़ा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  ममता को 'बाल पकड़कर घसीटने' वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का माफी नामा

ख़बरों के अनुसार सीएम चंद्रशेखर राव मंगलवार रात को अपने परिजनों और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ तिरुपति विशेष विमान से पहुंचे थे। बुधवार सुबह उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद तेलंगाना के सीएम ने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी डी. संबाशिवा राज को स्वर्ण गुलदस्ता शालीग्राम हारम और कई लड़ियों वाली स्वर्ण कण्ठी माखरा कंठभरणम दिए। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि दान दिए गए लगभग 19 किलो स्वर्ण आभूषणों की कीमत पांच करोड़ रुपये हैं।

इसे भी पढ़िए :  RSS के किसान यूनियन ने मोदी सरकार को बताया फेल !

सूत्रों के मुताबिक आजादी के बाद से इस मंदिर में किसी राज्य सरकार द्वारा दिया गया यह पहला इतना बड़ा दान है। हैदराबाद लौटने से पहले राव ने यहां के निकट तिरचानुर में श्री पद्मावती मंदिर में भी करीब 45 हजार रुपये से बने सोने का नथ दान किया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में ताजा हिंसा में युवक की मौत, मरने वालों की संख्या 73 हुई

अगले पेज पर पढ़िए – पहले भी मंदिरों में चढ़ा चुके करोड़ों का चढ़ावा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse