तेलंगाना में सभी स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाओं में तेलुगु पढ़ने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका ऐलान खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया है। मुख्यमंत्री राव ने एक अहम बैठक में इस संबंध का फैसला लिया। इसके साथ ही तेलंगाना राज्य में अब उन्हीं शिक्षण संस्थानों को इजाजत और मान्यता मिलेगी, जो तेलुगु को अनिवार्य रूप से पढ़ाएंगे।