घाना में गांधी की प्रतिमा हटाने की मांग

0
गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अफ्रीका के देश घाना की एक यूनिवर्सिटी ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाने की मांग की है। हाल ही में वहां दौरे पर गए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यूनिवर्सिटी ऑफ घाना को यह प्रतिमा भेंट की थी।

इसे भी पढ़िए :  अंकारा में रूस के राजदूत की सरेआम हत्या,'अलेप्पो का लिया बदला!' दिल थामकर देखें हत्या का वीडियो

गांधी

अब कुछ छात्रों और प्रोफेसरों ने इस प्रतिमा को वहां से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि गांधी जी ने अपने शुरुआती लेखन में अश्वेत लोगों को ‘काफिर’ बताया था। जो उनकी नस्लवादी मानसिकता को दर्शाता है। प्रतिमा हटाने का यह अभियान प्रोफेसर अकोसुआ अडोमाको अंफोपो के नेतृत्व में शुरू किया गया है। इसके तहत आयोजित प्रदर्शनों में ‘गांधी मस्ट फाल’ और ‘गांधी फॉर कम डाउन’ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नवाज़ के पार्टी कार्यकर्ताओं के घर से मिले अवैध हथियार, रोका गया सर्च ऑपरेशन

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse