‘आजतक’ ने प्रोमो चलाकर मचाया हड़कंप, पीएम ने इंटरव्यू तो दिया मगर कैमरे पर नहीं, पढ़ें पूरी खबर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैसे मिला राज चेंगप्पा को इंटरव्यू

सूत्र बता रहे हैं कि यह इंटरव्यू राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गुजरात में लंबे समय तक इंडिया टुडे ग्रुप के ब्यूरोचीफ रहे उदय महोरकर के जरिए राज चेंगप्पा मोदी का इंटरव्यू करने में सफल रहे। राज चेंगप्पा चूंकि लंबे समय तक गुजरातनगर में बतौर वरिष्ठ पत्रकार सक्रिय रहे इस नाते मोदी से बेहतर संबंध बनाने में सफल रहे। मोदी से करीबियत का नतीजा रहा कि वे उन पर किताब भी लिख चुके हैं। रामदेव पर भी उदय ने किताब लिखी है। इसके अलावा राज चेंगप्पा रक्षा और सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ पत्रकार माने जाते हैं। जिसके जरिए डोभाल उन्हें काफी पसंद करते हैं। इन्हीं दोनों शख्सियों के जरिए राज चेंगप्पा सात लोक कल्याण मार्ग स्थित देश के सबसे ताकतवर पीएम आवास पर जाकर इंटरव्यू करने में सफल रहे। इससे पहले मोदी नेटवर्क 18 के राहुल जोशी, अर्णब गोस्वामी को टीवी पर इंटरव्यू दे चुके हैं। वहीं  कुछ विदेशी पत्रकारों को भी मोदी का इंटरव्यू मिल चुका है। मोदी के काफी करीबी माने जाने वाले रजत शर्मा और सुधीर चौधरी भी प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका ऑन कैमरा इंटरव्यू लेने में सफल नहीं हो सके हैं। बहरहाल राज चेंगप्पा के साथ इंटरव्यू में मोदी ने नोटबंदी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा व अन्य जरूरी मुद्दे पर बात की है।

इसे भी पढ़िए :  जो नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वे भ्रष्टाचार और कालेधन के 'राजनीतिक पुजारी': पीएम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse