हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गायक अभिजीत एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है। इस बार उन्होंने निशाना बनाया है फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप। दरअसल अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज पर बैन के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा। जिसमें अनुराग कश्यप ने मोदी से पिछले साल दिसंबर में की गई अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए माफी मांगने के लिए कहा था। इसके जवाब में सिंगर अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर अनुराग की फटकार लगाई। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये हिम्मत ? तुच्छ दुश्मन पाक आर्टिस्ट के लिए तू @PMOIndia को question करता है, इतने गिर गए? मगर #Indian तुम पाक प्रेमियों को छोड़ेंगे नहीं’
ये हिम्मत ? तुच्छ दुश्मन पाक आर्टिस्ट के लिए तू @PMOIndia को question करता है, इतने गिर गए ? मगर #Indian तुम पाक प्रेमियों को छोड़ेंगे नहीं https://t.co/KJbwUUwAHi
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 16, 2016
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक और ट्वीट कर अनुराग कश्यप, करण जौहर और महेश भट्ट को टैग करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का गौरव है और बोला कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे।
#Modi U r NATION's pride our PM .. आप बढ़े चलो V will handle these #AntiIndiaBrigade @anuragkashyap72 @karanjohar @MaheshNBhatt को ठोक देंगे
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 16, 2016