बीजेपी ने किया राहुल गांधी का पलटवार, कहा- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की गलत नीति का नतीजा

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्क्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कश्मीर हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है। जिसको लेकर बीजेपी नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कश्मीर में जो अशांति फैली है उसके लिए दशकों तक राज्य और देश पर शासन करने वाली कांग्रेस की गलत नीति ही जिम्मेदार है। गौरतलब है कि जीतेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले हैं। वहीं बीजेपी नेता राम माधव ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कश्मीर में समस्या दशकों तक कांग्रेस के कुशासन का नतीजा है और इसके लिए उनके नाना की नीती जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़िए :  नकदी संकट से जूझते देश को पीएम का आश्वासन, कहा- आगे चलकर नोटबंदी का ये फैसला देगा फायदा