सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोगों को डंडे से पीट कर ‘भारत माता की जय’ कहलवाया जा रहा है। हम इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करते है। ये वीडियो कहां का है, और कब का है हम इसका दावा भी नहीं करते। वीडियो में दिख रहा है कि करीब चार पांच युवकों को किसी बैरक या किसी ट्रक में लिटाकर उन्हे डंडे से पीट कर भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं। डंडा दिखाने वालों का चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है , लेकिन उन लोगों ने सेना जैसी वर्दी पहन रखी है।. इस वीडियो के गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के अकाउंट से शेयर किया गया है। हम अपने पाठकों को एक बार फ़िर ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं कर रहे हैं।
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?
अगले पेज पर देखिए वीडियो