लश्कर कमांडर अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खाने ने दुजाना की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने भारी फायरिंग की। आतंकी दुजाना और आरिफ मारा गया है। एक आम नागरिक की भी मौत हुई है। पुलिस ने बताया है कि दुजाना खूंखार आतंकी होने साथ-साथ बहुत बड़ा अय्याश भी था और इलाके की लड़कियों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका था।