गुजरात के पूर्व आईपीएस डीजी वंज़ारा को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया गया है। साथ ही दिनेश एमएन को भी इसी मामले में बरी किया गया है। साथ ही दिनेश एमएन को भी इसी मामले में बरी किया गया है।
सोहराबुद्दीन शेख को 2005 में एक तथाकथित तोर पर एक फर्ज़ी एनकाउंटर में गुजरात पुलिस ने मार दिया था। गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि उसके संबंध लश्कर-ए-तोयबा से थे।
वंज़ारा को गैंग्स्टर सोहराबुद्दीन के फर्ज़ी एनकाउंटर मामले में 24 अप्रैल 2007 में गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ ही दो अन्य आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन और राजकुमार पांडियन को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इसी मामले में पांडियन को पहले ही सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बरी कर दिया था।