कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। वे यहां किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का घेराव करने आए थे, लेकिन भारी बारिश के कारण सिर्फ ज्ञापन देकर वापस चले गए। राहुल गांधी ने बताया कि मैं जमीन के लिए काफी समय से लड़ रहा हूं। जो किसानों की रक्षा का बिल था उसे मोदी जी ने रद्द करने की कोशिश की है वो रीढ़ की हड्डी है। उसके आधार पर सारा काम हो रहा है।