वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी जालंधर में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के समर्थन में प्रदर्शन कर सकती है। इससे पहले एबीवीपी ने ‘राष्ट्र को बचाने के लिए’ रामजस कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक तिरंगा यात्रा निकाली थी।
बता दें, 22 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एआईएसए और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुए थी। यह झड़प कॉलेज में एक सेमिनार के रद्द होने पर हुई थी। जेएनयू छात्र उमर खालिद को रामजस कॉलेज में भाषण देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन एबीवीपी ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद सेमिनार को रद्द कर दिया गया था। सेमिनार को रद्द किए जाने के बाद वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद दोनों में झड़प हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के दो छात्रों को गिरफ्तार भी किया है।
इस विवाद के बाद डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी चलाया था। जिसके बाद गुरमेहर कौर को जान से मानरने और रेप की धमकियां मिली थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।