अचल कुमार जोति ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार

0
अचल कुमार जोति ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार

अचल कुमार जोति ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में कार्यभार संभाल लिया । उन्होंने डा नसीम जैदी का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल कल पूरा हो गया । जोति ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी प्रतिवद्धता को आगे बढायेगा ।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

कौन है अचल कुमार जोति

64 वर्षीय ज्योति गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ज्योति 7 मई 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था. वह 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह 65 वर्ष की आयु तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे.

इसे भी पढ़िए :  2018 में होने वाले गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे 10 आसियान देशों के प्रमुख