उत्तरप्रदेश के नए सीएम पर बनी सहमति, जानिए कौन हैं ये और क्या हैं इनकी खूबियां ?

0
सीएम

11 मार्च को विधानसभा चुनाव में आए नतीजों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद…इस बात पर चर्चा तेज हो गई थी कि आखिर बीजेपी किस चेहरे को यूपी के अगले सीएम के तौर पर चुनेगी। क्या वो चेहरा जाना-पहचाना होगा या फिर कोई नया नाम सामने आएगा। इस रेस में कभी राजनाथ सिंह का नाम सामने आया तो कभी योगी आदित्यनाथ का। लेकिन खबर है कि शुक्रवार को इन तमाम बातों पर विराम लग गया और उत्तरप्रदेश के सीएम चेहरे पर मुहर लग गई। तो आपको बता दें कि ये नया चेहरा कोई और नहीं बल्कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हैं।

इसे भी पढ़िए :  'जब फैसला सुना तो सही लगा, लेकिन जब विनाश देखा तो घबरा गया' : शरद पवार

जी हां इस वक्त मनोज सिन्हा सीएम की कुर्सी के सबसे क़रीब बताए जा रहे हैं। आज सुबह वह वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, जिसके बाद इन कयासों को और बल मिल रहा है। हालांकि उन्होंने बयान दिया था कि वह इस रेस में नहीं हैं। एक और नाम मीडिया में उछल रहा है। वह है स्वतंत्र देव सिंह का। शुक्रवार को लखनऊ में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण होना है, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। पहले यह समारोह शाम 5 बजे होने वाला था, हालांकि बाद में पीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इसे दोपहर 2:15 बजे कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए: कालाधन रखने वाले 500,1000 के नोटों का क्या कर रहे हैं, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे

कौन हैं मनोज सिन्हा और क्या हैं इनकी खूबियां ?

1 जुलाई 1959 को गाजीपुर के मोहनपुरा में जन्म हुआ, अपने सरल स्वभाव के कारण भी जाने जाते हैं।

IIT (BHU) से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की पढ़ाई की। आईआईटी बीएचयू से पढ़े मनोज सिन्हा की छवि काफी साफ सुथरी है। मनोज सिन्हा राजनीति में सक्रिय रहे और सिन्हा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष थे।

1989 में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बने।

1996, 1999, 2014 में ग़ाज़ीपुर से सांसद बने।

मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री बने, पीएम मोदी की नजर में उन्होंने वाराणसी के लिए अच्छा काम किया।

इसे भी पढ़िए :  इस्तांबुल हमले में 2 भारतीय नागरिक भी मारे गए, एक पूर्व सांसद का बेटा तो दूसरा गुजरात की खुशी शाह

मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। पीएम मोदी और मनोज सिन्हा के बीच आरएसएस के दिनों से ही अच्छे संबंध हैं।

आज के बदलते दौर में जनता की उम्मीद के मुताबिक मनोज सिन्हा सबसे सटीक चेहरा बताए जा रहे हैं। पढ़ें-लिखे, जमीन से जुड़े, राजनीति में बड़ा तजुर्बा और साफ छवि वाले मनोज सिन्हा से यूपी की जनता को भी भारी उम्मीद है कि मनोज सिन्हा अगर सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे तो विकास को तवज्जो देंगे और यूपी का उद्धार करेंगे।