Use your ← → (arrow) keys to browse
अग्रिम जमानत याचिका में सक्सेना के वकील ने दावा किया, ‘अगर मैं (सक्सेना) हिरासत में रहूंगा तो मेरी स्थिति बंसल जैसी हो जाएगी। कृपया मुझे गिरफ्तारी से संरक्षण दिया जाए। मैं जांच में सहयोग करूंगा’। इस पर अदालत ने कहा, ‘इस मामले में अन्य लोग भी हिरासत में हैं। क्या किसी ने खुदकुशी की? हर किसी का मामला हर व्यक्ति के हिसाब से अलग होता है। सीबीआई इसका ख्याल रखेगी’। कार्यवाही के दौरान, सीबीआई ने राहत की मांग वाली सक्सेना की याचिका का विरोध किया और कहा कि उनसे हिरासत में पूछताछ की जानी है।
लोक अभियोजक केपी सिंह ने कहा, ‘पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने दीजिए’। उन्होंने कहा कि कलाकार के खिलाफ आरोप गंभीर हैं।
धारावाहिकों ‘कुसुम’ और ‘कुमकुम’ में भूमिका निभाने वाले सक्सेना ने राहत की मांग करते हुए कहा कि उनका इस मामले से सीधा कोई संबंध नहीं है।
Use your ← → (arrow) keys to browse