देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 2017 में खत्म होगा इसके चलते अब उनके घर का चयन किया गया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में दूसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा। जुलाई 2017 में मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद वह एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित 34 नंबर बंगले में रहेंगे। फिलहाल यह बंगले लोकसभा के पूर्व स्पीकर दिवंगत पी संगमा को आवंटित है। जिसे रिटायरमेंट के बाद प्रबण मुखर्जी को दिया जाएगा। साल 2012 में पी संगमा को हराकर प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बने थे।
सरकार की ओर से मुखर्जी के लिए फाइनल किए गए इस आशियाने में संगमा का परिवार रहता है। संगमा के बेटे कॉनराड (Conrad) मेघायल की तुरा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। लेकिन यह उनका पहला कार्यकाल है इसलिए उन्हें टाइप-VIII प्रॉपर्टी नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह उच्चतम श्रेणी के सरकार आवास की कैटेगरी में आता है। शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक संगमा के परिवार को यह आवास खाली करना होगा। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने रिटायमेंट के बाद राष्ट्रपति के लिए आवंटित आवास पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास टाइप-VIII बंगलों की संख्या ज्यादा नहीं है। राष्ट्रपति के रिटायरमेंट में अभी समय है। हम संगमा फैमिली से इस बंगले को खाली करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुखर्जी की ओर से बंगले में किसी तरह की सुधार की बात कही जाती है तो उसे किया जाएगा हालांकि इस संबंध में अभी हमे कोई जानकारी नहीं मिली है। संगमा की 68 साल की उम्र में 4 मार्च को निधन हो गया था। उनके पीछे उनके परिवार में बेटी अगाथा संगमा और बेटे जेम्स और कॉनराड है।
अगली स्लाईड में देखें वीडियो।