पिज्जा ऑर्डर करने पर एक महिला को मिले 3.5 लाख रुपये

0
पिज्जा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक महिला को पिज्जा के ऑर्डर पर मिले 3.5 लाख रुपये, अकसर डोमिनोज द्वारा पिज्जा ऑर्डर करने पर ज्यादा चार्जेज लगते हैं लेकिन कैलिफोर्निया में एक महिला ने जब पिज्जा ऑर्डर किया तब उसे नहीं पता था कि उस पिज्जा के साथ और कुछ भी आ रहा है। दरअसल अमेरिकी महिला सेलिना एवालोस को चिकन विंग्स खाने का मन हुआ तो उन्होंने डोमिनोज में ऑर्डर दिया। उन्हें लगा था कि वह हमेशा की तरह एक नॉर्मल डिलिवरी बॉक्स ले रही हैं। लेकिन जब उन्होंने इसे खोला तो इसमें 5 हजार डॉलर (करीब साढ़े तीन लाख रुपए) का बंडल मिला। सेलिना ने ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत इसे वापस कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  इजिप्ट एयर फ्लाइट क्रैश, सवार सभी 66 लोग की मौत

टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल डोमिनोज वालों ने गलती से चिकन की जगह उसे नोटों के बंडल से भरा डिब्बा पहुंचा दिया था। अब सेलिना चाहतीं तो नोटो के इस बॉक्स को रख सकती थीं, लेकिन उन्होंने इसे वापस करना सही समझा। इसके लिए उन्होंने डोमिनोज को फोन किया और कैश के बारे में जानकारी दी। हालांकि महिला इस बात से भी हैरान हुई कि करीब 24 घंटे के बाद में कंपनी के कर्मचारी उसके पास पैसे लेने वापस आए। लेकिन सेलिना की इस ईमानदारी का ईनाम भी दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पाक परमाणु हथियारों को लेकर चिंतित है अमेरिका, भारत को बताया सहयोगी

अगली स्लाईड में पढ़े महिला की इमानदारी पर डोमिनोज ने क्या किया।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse