सीट को लेकर फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच जूतम-पैजार,देखें वीडियो

0
प्लेन
aajtak

कैलिफोर्निया के बुरबैंक बॉब होप एयरपोर्ट पर प्लेन में मारपीट का एक वीडियो सामने आया हैं, वीडियो में दो लोग सीटों के लिए पागलों की तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।  एक आदमी शिकायत करता नजर आ रहा हैं कि उसके पीछे बैठी महिला अपनी कुर्सी के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी बीच फ़्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को हवाई जहाज़ से उतारने कोशिश की। बता दें कि पूरा ंमामला सिर्फ और सिर्फ एक कुर्सी का हैं।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब एक महिला के साथी ने जहाज से उतरने में उसकी मदद करने के लिए आगे आया, तो उसके मुंह पर एक जोरदार मुक्का पड़ा। उसे समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या और वो सकपका गया। वहीं थोड़ी दूरी पर, माइकल क्राउस ने लड़ाई की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, जिसे उसने ट्विटर पर शेयर किया। क्राउस ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया उसने एक शोर सुना और जब चारों ओर घूमकर देखा कि दो आदमी बहुत बुरी तरह लड़ रहे है

इसे भी पढ़िए :  सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होने का भारत का फैसला ‘दुर्भाग्यपूर्ण’: पाक

 

बताया जा रहा हैं कि इंसान जब उस लेडी की मदद करने जा रहा था तो वह दूसरे से गलती से टकरा गया था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस छोटी सी बात से इतना बड़ा हंगामा हो जायेगा। क्राउज ने कहा कि उसने उस इंसान की तरफ जाने की कोशिश की ताकि लड़ाई को खत्म किया जा सके, लेकिन टूटे हुए हाथ की वजह से वो जा नहीं पाया। उसने तुरंत अपना फोन निकाला और रिकॉर्ड करना शुरू किया उस तक कुछ लोगों ने फ्लाइट से उतरना शुरु कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बोको हराम के कब्जे से निकली लड़कियों ने बयां किया दर्द, सच्चाई सुनकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

 

वीडियो में ये साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि जब वो लड़ रहे थे तो लोग उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे थे ताकि लड़ाई को खत्म किया जा सके। तभी एक महिला क्राउज की तहफ देखकर चिल्लाई। महिला ने मदद की आवाज लगाई।मारपीट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राहत की बात ये है कि लड़ाई करने वालों में से एक को जेल में बंद कर दिया गया और दूसरे को मामूली चोट आई।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बैन पर बोले गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, वायरल हो रहा है ये ‘कमेंट’