सुप्रीम कोर्ट में आज तीन तलाक पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. पांच जजों की सदस्यता वाली संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है जिसकी अध्यक्षता मुख्यम न्याजयाधीश (सीजेआई) जेएस खेहर कर रहे हैं. इस सुनवाई में भारत में मुस्लिम महिलाओं के अधिकार और पर्सनल लॉ बोर्ड के प्राधिकार पर चर्चा होगी. मामले की सुनवाई पांच जजों की सदस्यअता वाली संवैधानिक पीठ करेगी. इस पीठ में सीजेआई खेहर के अलावा जस्टिस कुरियन जोसफ, आरएफ नरीमन, यूयू ललित और अब्दुठल नजीर भी शामिल हैं.
याचिकाकर्ता-
1- मुस्लिम वुमंस क्वेस्ट फॉर इक्वेलिटी: इस ग्रुप ने तीन तलाक पर प्रतिबंध को लेकर याचिका दायर की है और ये बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के मत का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
2- कुरान सुन्नथ सोसाइटी: इनकी मांग है कि कुरान का ईमानदार और सही क्रियान्वयन हो.
3- शायरा बानो: उन्हें 15 साल की शादी के बाद पिछले साल अक्टूबर में मौखिक तौर पर और एकतरफा तलाक दिया गया था. शायरा बानो इस मामले को लेकर कोर्ट चली गईं और तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला की परंपरा को चुनौती दी.
4- आफरीन रहमान: 25 साल की आफरीन को उनके पति ने चिट्ठी भेजकर तलाक दे दिया था. उनकी शादी 2014 में हुई थी और मई 2016 में तलाक हो गया.
5- गुलशन परवीन: रामपुर की रहने वाले 30 साल की गुलशन को एक 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर तलाकनामा भेज दिया गया. वह इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में उनकी शादी हुई थी.
6- इशरत जहां: इशरत की 15 साल की शादी में दुबई में रहने वाले उनके पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया था. वह पश्चिम बंगाल में रह रही हैं और साल 2016 में उनका तलाक हो गया था.
7- आतिया साबरी: अमरोहा की रहने वाली आतिया को जब उनके पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक दे दिया तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी लिखित शिकायत की.
प्रतिवादी
1- ऑल इंडिया मुस्किल पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उल्मा हिंद
2-भारत सरकार
अमीकस क्यूरी
वरिष्ठक वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को अमीकस क्यूरी बनाया गया है. उनकी जिम्मेदारी इस संबंध में निष्पक्ष सलाह देकर सुप्रीम कोर्ट की मदद करना है.
याचिकाकर्ताओं के प्रमुख वकील
1- भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी
2- एडवोकेट बालाजी श्रीनिवासन
3- एडवोकेट मुकेश जैन
प्रतिक्रियावादियों के वकील
1- एडवोकेट मृदुला राय भारद्वाज
2- एडवोकेट एज़ाज मकबूल
3- एडवोकेट वाजीह शफीक