उत्तराखंड के चमोली में चीनी सेना की घुसपैठ, ITBP ने MHA को सौंपी रिपोर्ट

0

चीन के सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। घटना उत्तराखंड के चमोली जिले की है जहां सीमावर्ती इलाके में चीनी सैनिक दिखाई दिए।

सूत्रों का कहना है कि 19 जुलाई को चमोली के डीएम और आईटीबीपी के अधि‍कारी बाराहोती इलाके में सर्वे करने गए तो उन्होंने वहां हथि‍यारबंद चीनी सैनिकों को देखा। चीनी सैनिक तुनजुन ला पास तक पहुंच गए थे। भारतीय अधि‍कारियों को देखकर चीनी सैनिक वापस अपने इलाके में लौट गए। तुनजुन ला पास तक चीन ने अपने एरिया में सड़क बना रखी है और आराम से इस पास तक आ जा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन को भारत के साथ और मजबूत रिश्ता बनाना चाहिए: चीनी विशेषज्ञ

उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह चिंता की बात है। रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को इस इलाके की निगरानी कड़ी कर देनी चाहिए। आईटीबीपी के डीजी कृष्णा चौधरी ने इस घटना के बारे में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि आईटीबीपी को मामले की जांच के लिए कह दिया गया है।
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले इसी इलाके में चीन की वायुसेना के विमान घुस आए थे। जबकि दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति है कि 80 वर्ग किलोमीटर के इस इलाके में किसी देश के सैनिक नहीं घुसेंगे। बाराहोती 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है जहां पर लोग अपने जानवरों को चराने के लिए आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्‍तराखंड के सीएम ने बताया- चमौली में हुई चीनी घुसपैठ