अजान के लिए लाउडस्पीकर जरूरी नहीं – अहमद पटेल

0
अजान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : मस्जिदों से होने वाली अजान को लेकर सोनू निगम के विरोध के बाद इस मामले पर बहस छिड़ी हुई है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने इस मुद्दे पर अहम बयान दिया है। अहमद पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘ अजान नमाज का अहम हिस्सा है। आधुनिक तकनीक वाले आज के दौर में लाउडस्पीकर्स नहीं।’ पटेल के इस बयान से तो यही मतलब निकाला जा रहा है कि वह लाउडस्पीकर्स के जरिए होने वाली अजान से सहमत नहीं हैं।


अहमद पटेल का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब हाल ही में मशहूर गायक सोनू निगम ने लाउडस्पीकर्स से अजान की वजह से नींद में खलल पड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया था। सोनू ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा था, ‘ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।’ सोनू ने एक और ट्वीट में कहा, ‘और जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद हमें इस शोरगुल की क्या जरूरत है? ‘एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों…?’ अपने अंतिम ट्वीट में सोनू ने इसे गुंडागर्दी बताया था।
अगले पेज पर पढ़िए – सोनू निगम का ट्वीट

इसे भी पढ़िए :  रक्षा मंत्री पर्रिकर को चुल्लूभर पानी में डूब मरना चाहिए: कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse