Use your ← → (arrow) keys to browse
गौरतलब है कि गुरूवार को गायकवाड़ संसद पहुंचे थे। जहाे इस मुद्दे को लोकर खूब बयानबाजी हुई। और उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय हुआ है। गायकवाड़ ने कहा कि बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि सत्य की विजय तो संसद में ही नहीं सब जगह होनी चाहिए। मेरे लिए तो आप (स्पीकर) मां जैसी हैं।मैंने क्या बुरा किया है? मेरा क्या अपराध है? जो मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है? सदन में उपस्थित रहने के लिए 24 मार्च को आ रहा था। मैंने सीट के लिए झगड़ा किया, मार पीट भी किया था। ये कहना गलत है। इकोनॉमी क्लास रहने के बाद भी मैं दिल्ली पहुंचा। शांति से क्रू को पूछा की शिकायत ले लो, लिखकर देने को तैयार था। पर उन्होंने मेरे से विवाद खड़ा किया।
Use your ← → (arrow) keys to browse