भारत से बढ़ी अमेरिका की उम्मीदें, दोनों देश साथ मिलकर रचेंगे इतिहास

0
भारत

वाशिंगटन।  अमेरिकी वायुसेना प्रमुख डेब्रा ली जेम्स ने अपने भारत दौरे के बाद कहा है कि अमेरिकी वायुसेना भारत के साथ रक्षा प्रणाली के सह-विकास तथा सह-उत्पादन के भविष्य को लेकर आशान्वित है।

कल जारी एक वक्तव्य में डेब्रा ने कहा है, ‘‘रक्षा प्रौद्योगिकी व्यापार पहल :डीटीटीआई: में अपनी भागीदारी को लेकर हम उत्साहित हैं। भारत में अमेरिकी रक्षा उद्योग की बढ़ती मौजूदगी और कार्यकारी समूहों में चर्चा के बीच हम रक्षा प्रणाली के सह-विकास और सह-उत्पादन को लेकर आशान्वित हैं।’’ नई दिल्ली के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान डेब्रा ने रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा और वायुसेना के उप प्रमुख बीरेंद्र सिंह धानोआ समेत रक्षा क्षेत्र के आला अधिकारियों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  राम माधव ने हुर्रियत पर कसा तंज- वो टेररिस्ट्सम लिखना चाह रहे होंगे, स्पेईलिंग गलत हो गया होगा

डेब्रा ने कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख राहा और सचिव गुप्ता के साथ हुई चर्चा हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के बीच सहयोग का इतिहास रहा है जिसे हमारे सी-130जे और सी-17 बेड़ों के परस्पर संचालन ने और मजबूती दी है।’’ उन्होंने कहा कि इस साल की शुरूआत में अलास्का में हुए रेड फ्लैग अभ्यास में भारतीय वायुसेना ने भागीदारी की थी जिसके जरिए वायु सेनाओं के बीच सहयोग और बढ़ा है। अगले साल होने वाले भारतीय मेजबानी वाले कोप इंडिया में ऐसा ही एक और अवसर मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी की कैशलेस ट्रांजेक्शन की अपील, कहा- नकदी की बहुतायत भ्रष्टाचार का स्रोत

डेब्रा ने भारत में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी मुलाकात की।