पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा NSG ब्लैक कमांडो का जौहर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। 26 जनवरी 2017 का गणतंत्र दिवस समारोह हर से थोड़ा अलग हो सकता है। जी हां, क्योंकि भारतीय इतिहास में पहली बार नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड(एनएसजी) के ब्लैक कमांडो इस बार परेड में हिस्सा ले सकते हैं। अभी तक राजपथ पर 26 जनवरी के समारोह में केवल सेना के विशेष बल के कमांडो ही शामिल होते थे।

इसे भी पढ़िए :  IPS अधिकारी सुधीर प्रताप को NSG, और ओ.पी सिंह को CISF की सौंप गई कमान

अधिकारियों के मुताबिक, इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों से पहली मंजूरी मिल गई है और पूरी उम्मीद है कि एनएसजी दस्ता परेड में शामिल होगा। राजपथ पर परेड के दौरान एनएसजी कमांडो अपनी तेज-तर्रार शैली का प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मसूद अजहर को जब तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेगा भारत: सैयद अकबरुद्दीन

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस संबंध में गृह और रक्षा मंत्रालयों की बैठक में फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद एनएसजी मुख्यालय ने परेड के लिए करीब 60 कमांडो का दस्ता चुनने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, 'गरीब लाइनों में मर रहे और चोर करोड़ों में खेल रहे हैं'

ये पहला मौका होगा जब ब्लैक कैट कहलाने वाले एनएसजी कमांडो राजपथ पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंग दिखाएंगे। अभी तक सिर्फ आर्मी स्पेशल फोर्स के कमांडो ही राजपथ पर परेड में हिस्सा लेते रहे हैं।