तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में सोमवार (5 दिसंबर) की रात 11.30 बजे ‘अम्मा’ ने दुनिया को अलविदा कहा। जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन हेतु रखा गया था। जहां लाखों की संख्या में समर्थकों ने अपनी प्रिय नेत्री को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अम्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच पर किया जाएगा। सत्ता-पक्ष एवं विपक्ष के सभी बड़े नेता जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने चेन्नई पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजाजी हॉली में जया को पुष्पांजलि अर्पित की। जयललिता के उत्तराधिकारी चुने गए ओ. पन्नीरसेल्वम का रो-रोकर बुरा हाल है। राजाजी हॉल के बाहर हजारों समर्थकों की भीड़ जमा है। जयललिता को रविवार शाम अचानक दिल का दौरा पड़ा था। सोमवार को दिन भर उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ती रही। देर रात इस बात की पुष्टि कर दी गई कि जयललिता अब हमारे बीच नहीं हैं।