बच्चों की मौत पर अमित शाह के बिगड़े बोल, कहा- देश में पहली बार नहीं हुआ ऐसा हादसा
Click here to read more>>
Source: AAJ TAK
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 68 बच्चों की मौत पर कहा कि बच्चों का मरना एक दुर्घटना है और इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हादसा नहीं हुआ है। जबतक जांच चल रही है किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के कल्याण के प्रतिबद्ध है। जन्माष्टमी मनाने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जन्माष्टमी अपनी जगह है। जैसे देश में होगी वैसे ही यूपी में लोग मनाएंगे और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा। यह सरकारी त्योहार नहीं है।