राज्यसभा सांसद बने अमित शाह, विधानसभा से दिया इस्तीफा

0
अमित शाह
फाइल फोटो

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार(9 अगस्त) को गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।

 
बता दें कि, गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं। तीन में से बीजेपी को 2 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है। गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में अब तक के सबसे तगड़े मुकाबले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर छापे पर भड़कीं दीदी, कहा- 'यह सिर्फ संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए है?'

 

 
पटेल ने बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को हरा दिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इन चुनावों में जीतकर पहली बार राज्यसभा में प्रवेश किया है।

 

इसे भी पढ़िए :  भारतीय एजेंसियों ने ही दिया था मुझे फर्जी पासपोर्ट: छोटा राजन