अमृतसर-बंद अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में बम मिला है। जिसके बाद ट्रेन की बोगियों को खाली कराया गया है। फिलहाल, बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। डिफ्यूज के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। बम की खबर पूरी ट्रेन में आग की तरह फैल गई थी।
यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। घटना की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी लखनऊ डिविजन के आरपीएफ कमांडेंट ने बताया, ‘अकबरगंज स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस के बी3 कोच के शौचालय में बम जैसी बस्तु मिलने की जानकारी मिली। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर उस संदिग्ध बस्तु को बरामद कर लिया है।’