बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी तेज कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को हुई पार्टी नेताओं की अहम बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर 350+ सीट लाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रियों और नेताओं को खास टारगेट दिया गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर 350 से ज्यादा सीटें लाना चाहती है।