आज 1 नवंबर 2016 को हरियाणा 50 वर्ष का हो रहा है। हरियाणा सरकार गुड़गांव में इस कार्यक्रम को पूरे धूमधाम से मना रही है। पीएम मोदी के सामने हरियाणा सीएम के भाषण का विरोध किया गया। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के लिए सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पूरी तरह तैयार है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगभग शाम 6 बजे यहां पहुंचने की सूचना है। मोदी देश के नाम यहां से संदेश देंगे। कई नई योजनाओं की शुरुआत होगी।
जैसे ही हरियाणा सीएम खट्टर का भाषण शुरु होते ही एक आदमी ने किया विरोध, कैलाश खेर ने गाया वंदे मातरम। पीएम मोदी के आने के बाद हुई सरस्वती वंदना। पीएम मोदी पहुंचे देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉ. हर्षवर्धन व हरियाणा कैबिनेट के सभी मंत्री पहुंचे।केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पहुंचे। पीएम को लेने पहुंचे गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी और साथ में हैं 9 कैबिनेट मंत्री। लेजर वैली में बने हैलीपैड पर हुई पीएम मोदी की लैंडिंग और देवीलाल स्टेडियम में खराब हुआ माइक। शाम साढ़े पांच तक सीएम मनोहर लाल खट्टर के आने की बात कही जा रही थी लेकिन वो भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
वहीं दूसरे कार्यक्रम में एक म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति दे रहा है। समारोह की शुरुआत रेवाड़ी के सरकारी गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों की प्रस्तुति से हुई है। समारोह में वीवीआईपी लाउंज में बैठने के लिए 1355 सीटें हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से लगभग 40 प्रतिशत तक खाली हैं। वहीं 15 हजार की क्षमता वाला वीआईपी लाउंज 60 प्रतिशत तक खाली है।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-
यहां काला कपड़ा पहन कर आने पर लगी रोक
अव्यवस्थाओं के बावजूद समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को 7 सुरक्षा घेरों व पूरी स्कैनिंग से गुजरना पड़ है। यहां काले कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि महिलाओं के काले दुपट्टे भी अंदर ले जाने नहीं दिए जा रहे हैं। ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे इस समारोह में भारी अव्यवस्था फैली हुई है। स्टेडियम में लोगों को लाइव प्रोग्राम दिखाने के लिए 6 बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। समारोह और पीएम मोदी के दीदार के लिए लोगों का यहां आना शुरु हो चुका है।