खबर है कि टीवी एंकर अरनब गोस्वामी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से इस्तीफा दे दिया है। वे टाइम्स नाऊ और ईटी नाऊ न्यूज के एडिटर इन चीफ पोस्ट पर थे। बताया जाता है कि एडिटोरियल मीटिंग में उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। बताया जा रहा है कि वेे अपना चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं। अरनब का शो ‘न्यूजआवर’ लगातार (अच्छे या बुरे कारणों से) चर्चा में रहा। हालांकि हाल के दिनों में इस शो की ज्यादा आलोचना ही हुई। पिछले दिनों खबर आई थी कि अरनब गोस्वामी को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि अरनब के दोस्त सुभाष के झा ने उनके हवाले से बताया था कि उन्हें ऐसी कोई सुरक्षा नहीं मिली है। अरनब ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उनका इंटरव्यू लिया था। हालांकि उन पर पीएम से काफी नरम सवाल पूछे जाने के आरोप लगे थे।
अर्णब गोस्वामी ने अपना करियर 1995 में कोलकाता स्थित दैनिक द टेलीग्राफ से शुरू किया था। लेकिन उन्होंने वो टेलीग्राफ में ज्यादा दिन नहीं रहे और उसी साल दिल्ली स्थित एनडीटीवी से जुड़ गए। उस समय वो डीडी मेट्रो पर आने वाले एनडीटीवी के कार्यक्रम न्यूज टुनाइट के लिए रिपोर्टिंग किया करते थे। जब 1998 में एनडीटीवी स्वतंत्र टीवी चैनल के तौर पर लॉन्च हुआ तो वो चैनल में प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े। एनडीटीवी पर वो न्यूज आवर कार्यक्रम लेकर आते थे। उन्होंने 2003 तक इस कार्यक्रम के लिए एंकरिंग की। गोस्वामी ने 2006 में टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ बनकर चले गए। तभी से वो चैनल की प्राइम टाइम डिबेट द न्यूजआवर को होस्ट कर रहे थे।
असम के प्रमुख परिवार से आने वाले गोस्वामी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से सोशियालॉजी में बीए (आनर्स) और ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सोशल एंथ्रोपॉलजी में एमए किया है। गोस्वामी के दादा असम के जाने माने वकील थे और उनके नाना गौरी शंकर भट्टाचार्य कम्युनिस्ट नेता और असम में विपक्ष के नेता रहे हैं। अरनब गोस्वामी के पिता मनोरंजन गोस्वामी सेना में कर्नल के पद से रिटायर हुए हैं। उनके पिता 1998 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुवाहाटी से लोक सभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके मामा गुवाहाटी पूर्व से बीजेपी के विधायक हैं और असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल से पहले पार्टी की असम इकाई के प्रमुख भी थे।