नोटबंदी से परेशान बीजेपी सांसद बोले, अगर नहीं हुई कैश की किल्‍लत दूर तो यूपी चुनाव में होगा नुकसान

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी को एक महीने से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। लेकिन लोगों की परेशानियां खतम नहीं हुई। बैंको और एटीएम के आगे कतारें कम नहीं हुई। जिसके चलते पार्टी को अब डर सताने लगा है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से नोटबंदी पर फीडबैक मांगा था। जिस पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बताया है कि अगर 15 जनवरी तक कैश की किल्लत दूर नहीं हुई तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  BMC चुनाव Exit Poll रिजल्ट : शिवसेना को झटका, बीजेपी को दोगुना फायदा, राज ठाकरे चौथे नंबर पर

बुधवार शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली नगरपालिका (एनडीएमसी) के कन्वेन्शन हॉल में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 35 भाजपा सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष से इस बारे में चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी सांसदों ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पार्टी के पक्ष में जो हवा बही थी वह नोटबंदी के बाद बेअसर होती दिख रही है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी सांसदों को बारी-बारी से सुना लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि सांसदों की चिंता से सरकार को अवगत करा दिया जाएगा। बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि 35 सांसदों में से करीब-करीब सभी सांसदों ने नोटबंदी के विपरीत परिणामों की चर्चा की। सभी ने कहा कि चुनावों में इसके गलत संदेश जाएंगे। सांसदों ने कहा कि लोग अब अधीर हो रहे हैं। अगर जल्द ही स्थिति सामान्य नहीं हुई, बैंकों में करेंसी नोट की किल्लत कम नहीं हुई तो यह पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: माल्या के बाद...देश के दूसरे सबसे बड़े भगोड़े पर कोबरापोस्ट और टाइम्स नाउ का बड़ा खुलासा

एक अन्य सांसद ने बैठक में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लोगों में सरकार के कामकाज के प्रति जबर्दस्त उत्साह था। खासकर युवाओं में सरकार और संगठन के प्रति आकर्षण था लेकिन नोटबंदी के बाद इस उत्साह पर रोक लग गई। हालात ऐसे हैं कि अब ग्रामीण आबादी भी तनाव में जी रही है। पार्टी को उम्मीद है कि फरवरी-मार्च के बीच यूपी में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी वजह से मार्च तक बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  'अखिलेश दोबारा सीएम बने तो हो जाएगें पीएम मैटेरियल'- रामगोपाल यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse