सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने फिर नाकाम कर दिया है। आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है। बुधवार को सेना के एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है। इलाके में सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।
#UPDATE 4 terrorists killed in J&K's Machil sector; weapons including 3 AK-47s recovered. Operation still going on.
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया, ‘बीती रात लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर तैनात जवानों ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।’ उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई के बाद भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घने जंगलों की आड़ लेकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
कालिया ने बताया कि आंतकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में तीन AK 47 राइफलें भी शामिल है। साथ ही आतंकियों से जीपीएस सिस्टम भी जब्त किया गया है। बाकी आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि आर्मी को इस दौरान कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा।बता दें कि इसके पहले 26 मई को उड़ी सेक्टर में हमला करने के लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) के दो आतंकवादियों को भी सेना ने मार गिराया था।