नोटबंदी से परेशान बीजेपी सांसद बोले, अगर नहीं हुई कैश की किल्‍लत दूर तो यूपी चुनाव में होगा नुकसान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भाजपा के लिए सबसे बड़ी परेशानी एटीएम के बाहर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें हैं। इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों के कर्मचारियों के आचरण ने भी भाजपा और सरकार की परेशानियां बढ़ाई हैं। एक सांसद ने कहा कि अगर सांसदों की शिकायत पर प्राइवेट बैंकों के खिलाफ वित्त मंत्रालय कार्रवाई करे तो कुछ हद तक समय रहते परेशानी पर काबू पाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने सांसदों ने चुनाव तक क्षेत्र का नियमित दौरा करते रहने को कहा है ताकि उम्मीदवारों के चयन में सुविधा हो सके साथ ही आम लोगों को लगे कि उनके सांसद ने परेशानी की घड़ी में उनका हाल चाल जाना है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी सामानों के विरोध में 9 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन

एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा फीडबैक मांगे जाने का स्वागत किया है और कहा कि यह अच्छी पहल है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह देर से लिया गया लेकिन दुरुस्त फैसला है। बुधवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई लघु उद्योग भारती के एक सेमिनार में भी कुछ इसी तरह का फीडबैक मिला था। जहां लघु उद्यमियों ने नोटबंदी के फैसले से उपजी परेशानियों का जिक्र किया और सरकार से तुरंत सुधारात्मक उपाय करने की गुजारिश की।

इसे भी पढ़िए :  वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुलबे बने प्रधानमंत्री मोदी के नए सचिव

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse